Advertisement

World Cup के बीच भुवनेश्वर कुमार का धमाल , 9 गेंदों में चटका दिये 5 विकेट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने अपनी आखिरी 9 गेंदों पर 5 विकेट चटकाए। यह मैच उनकी टीम ने 40 रनों से जीता है।

Advertisement
World Cup के बीच भुवनेश्वर कुमार का धमाल , 9 गेंदों पर चटका दिये 5 विकेट
World Cup के बीच भुवनेश्वर कुमार का धमाल , 9 गेंदों पर चटका दिये 5 विकेट (Bhuvneshwar Kumar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 25, 2023 • 03:48 PM

Bhuvneshwar Kumar, Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भले ही इंडियन वर्ल्ड कप स्क्वाड (ICC World Cup) में जगह नहीं मिली हो, लेकिन इसी बीच वह अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं। दरअसल, भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें बुधवार (25 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भुवनेश्वर ने गजब गेंदबाज़ी की और पांच विकेट चटकाकर एक बार फिर सभी का ध्यान खींचा हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 25, 2023 • 03:48 PM

9 गेंदों में चटका 5 विकेट

Trending

इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 3.3 ओवर गेंदबाज़ी करके 16 रन दिये और 5 विकेट झटके। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि भुवनेश्वर के ये सभी विकेट आखिरी 9 गेंदों के अंदर आए। यानी उन्होंने अपने शुरुआती 2 ओवर के स्पेल में एक भी सफलता हासिल नहीं की थी, लेकिन इसके बाद जब वह दूसरा स्पेल करने आए तब उन्होंने विपक्षी टीम के लोअर ऑर्डर को पूरी तरह घुटने पर ला दिया।

भुवनेश्वर ने उत्तर प्रदेश के लिए 17वां ओवर करते हुए सिर्फ दो रन खर्चे थे और इस दौरान उन्होंने तीन विकेट चटका। यहां उन्होंने अभिनव मनोहर, मनोज भंगडे और शुभांग हेगड़े को आउट किया। इसके बाद अपने आखिरी ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन गेंद ही फेंकी और यहां आखिरी दो बल्लेबाज़ों को आउट करके कार्नटक को ऑल आउट कर डाला।

मैच का हाल

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने अभिषेक गोस्वामी (77) और नितीश राणा (40) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 196 रन बनाए। इसके जवाब में मयंक अग्रवाल ने 35 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा मैदान पर कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक नहीं सका जिस वजह से पूरी टीम 156 रन पर सिमट गई और उत्तर प्रदेश ने मैच 40 रनों से जीत लिया।

Advertisement

Advertisement