Bhuvneshwar Kumar, Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भले ही इंडियन वर्ल्ड कप स्क्वाड (ICC World Cup) में जगह नहीं मिली हो, लेकिन इसी बीच वह अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं। दरअसल, भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें बुधवार (25 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भुवनेश्वर ने गजब गेंदबाज़ी की और पांच विकेट चटकाकर एक बार फिर सभी का ध्यान खींचा हैं।
9 गेंदों में चटका 5 विकेट
इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 3.3 ओवर गेंदबाज़ी करके 16 रन दिये और 5 विकेट झटके। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि भुवनेश्वर के ये सभी विकेट आखिरी 9 गेंदों के अंदर आए। यानी उन्होंने अपने शुरुआती 2 ओवर के स्पेल में एक भी सफलता हासिल नहीं की थी, लेकिन इसके बाद जब वह दूसरा स्पेल करने आए तब उन्होंने विपक्षी टीम के लोअर ऑर्डर को पूरी तरह घुटने पर ला दिया।
Bhuvneshwar Kumar #Syedmushtaqalitrophy #SMAT2023 #Cricket #India pic.twitter.com/Cp5bHmAS13
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 25, 2023