फैन्स के लिए बुरी खबर, यह दिग्गज हुआ मुंबई इंडियंस बनाम SRH मैच से बाहर
24 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार (24 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज और उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले से
24 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार (24 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज और उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इस मुकाबले में उनकी जगह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को मौका मिल सकता है।
भुवी पीठ में चोट के कारण इस मैच से बाहर हुए हैं और बाकी टीम के साथ मुंबई नहीं पहुंचे हैं। इसकी जानकारी हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दी है। विलयमसन ने मीडिया से बातचीत में कहा, " भुवी टीम के साथ नहीं आए हैं और वह अगले मैच में नहीं खेलेंगे।
Trending
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल शिखर पूरी तरफ फिट हो जाएंगे। बता दें कि इस मुकाबले से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और यूसुफ पठान की फिटनेस को लेकर भी सवाल बने हुए हैं।
धवन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में बरिंदर सरन की गेंद पर चोटिल हो गए थे और कहा जा रहा है कि वह अब तक चोट से पूरी तरह नहीं उभरे हैं। वही पठान पिछले मुकाबले के दौरान संघर्ष करते हुए नजरा आए थे। हैदराबाद की टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन में जीत औऱ दो में हार मिली है।