VIDEO: मैथ्यू वेड ने विकेट के पीछे से बोला 1 शब्द, बोल्ड होते ही आग-बबूला हुए डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को लाइव मैच के दौरान आपा खोते हुए देखा गया। हालांकि, बाद में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली।
होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को लाइव मैच के दौरान आपा खोते हुए देखा गया। फाफ डु प्लेसिस हरिकेंस के विकेटकीपर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की हरकत पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए नजर आते हैं। फाफ डु प्लेसिस को मैच के पांचवें ओवर में पैट्रिक डूले (Patrick Dooley) ने क्लीन बोल्ड किया। पैट्रिक डूले की गेंद पिच के बीच में थी विकेटकीपर मैथ्यू वेड, जो विकेटों के पीछे खड़े थे वो बल्लेबाज के बोल्ड होने से पहले ही चिल्ला उठे 'बोल्ड'
फाफ डु प्लेसिस विकेटकीपर मैथ्यू वेड की कॉल से विचलित हो गए थे और क्लीन बोल्ड होने के बाद विकेटकीपर की ओर देखकर गुस्से से इशारा किया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान क्लीन बोल्ड होने से पहले शानदार लय में नजर आ रहे थे, 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस ने सिर्फ 15 गेंदों में 32 रन ठोक दिए थे।
Trending
गेंदबाज द्वारा गेंद फेंके जाने के दौरान एक बल्लेबाज को विचलित करना अवैध है। ऐसे में अंपायर द्वारा गेंद को डेड घोषित किया जा सकता है। हालांकि, फाफ के केस में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और उन्हें आउट करार दिया गया। खेल के अंत के बाद, मैथ्यू वेड को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने फाफ डु प्लेसिस से माफी भी मांगी।
Matty Wade just apologised to Faf on Ch 7 for calling bowled early on this delivery
— Lachlan McKirdy (@LMcKirdy7) December 19, 2022
Can see the South Africa gestures towards Wade #BBL12
pic.twitter.com/MQu2KpXq6A
यह भी पढ़ें: आइसलैंड क्रिकेट ने चुनी ऑलटाइम XI, 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल
मैथ्यू वेड ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि (डु प्लेसिस) वो निराश थे। मैंने शायद थोड़ा जल्दी बोल्ड कह दिया था। मुझे नहीं पता कि यह कितनी जल्दी था, लेकिन मुझे लगता है इसलिए वह नाराज हो गए थे...माफी फाफ।' वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो होबार्ट हरिकेंस ने स्कॉचर्स के खिलाफ 8 रन से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई। पैट्रिक डूले सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 4/16 के साथ विपश्री टीम की कमर तोड़कर रख दी।