Big bash leagues 2017-18 teams and players ()
19 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे मशहूर लीग बिग बैश की आज से शुरुआत हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की यह टी20 लीग का यह सातवां सीजन है। लीग 38 दिनों तक चलेगी जिसमें कुल 43 मैच खेले जाएंगे। ओपनिंग मैच सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा। इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा लेती है। आइए जानते हैं टीम और उनके खिलाड़ी।
टीमों पर एक नजर
1. एडिलेड स्ट्राइकर्स- वेस एगर, एलेक्स कैरे, ट्रेविस हेड, कॉलिन इनग्राम, बेन लॉलिन, जेक लेहमन, माइकल नेसर, लियाम ओ कॉनर, , पीटर सिडल, बिली स्टैनलेक, जेक वेदरल्ड, राशिद खान, जॉनथन वेल्स।