Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट जगत को बड़ा झटका, 25 साल की उम्र में फिलिप ह्यूजेस का निधन

सिडनी के सेंट विन्सेंट हॉस्पिटल में दो दिन तक मौत से लड़ाई लड़ रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूजेस का मात्र 25 साल की उम्र में निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट-शेफिल्ड शील्ड के एक मुकाबले के

Advertisement
Phillip Hughes
Phillip Hughes ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 07:01 AM

गुरूवार/27 नवंबर (सिडनी) । सिडनी के सेंट विन्सेंट हॉस्पिटल में दो दिन तक मौत से लड़ाई लड़ रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूजेस का मात्र 25 साल की उम्र में निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट-शेफिल्ड शील्ड के एक मुकाबले के दौरान मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज फिलिप ह्यूजेस को सिर में एक बाउंसर गेंद लगी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 07:01 AM

ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर पीटर ब्रूकनर ने एक बयान में कहा, 'बड़े दुख के साथ अपनी ड्यूटी को पूरा करते हुए मैं आपको सूचित कर रहा हूं कि फिल ह्यूजेस नहीं रहे। मंगलवार को चोट लगने के बाद से वह होश में नहीं आ पाए। दुनिया को अलविदा कहते समय वह अपने परिवार और दोस्तों से घिरे हुए थे।' 25साल के ह्यूजेस 26 टेस्ट मैच और 25 वन डे मैच खेल चुके थे।

Trending

फिलिप को चोट के बाद तत्काल एंबुलेंस से सिडनी के सेंट विंसेंट अस्पताल ले जाया गया था। जहां फिलिप का ऑपरेशन किया था। लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी और उन्हें आसीयू में रखा गया था।

गौरतलब है कि तेज गेंदबाज सीन एबॉट के एक बाउंसर को हूक करने के प्रयास में फिलिप चोटिल हुए थे। गेंद सीधे उनके हेल्मट पर लगी और वह वहीं पिच पर गिर गए थे। इसके बाद खेल रोक दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

TAGS
Advertisement