Cricket Image for टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, हाई परफॉरमेंस कोच ने दिया इस्तीफा (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर ग्रांट ब्रेडबर्न ने पाकिस्तान क्रिकेट के हाई परफॉरमेंस कोच पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
न्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में सुरक्षा का हवाला देकर रावलपिडी में होने वाली वनडे सीरीज से हटने का फैसला किया था। पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के पीसीबी प्रमुख का पद संभालने के बाद टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने सिंतबर में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दिया था।
पाकिस्तान में तीन साल के दौरान ब्रेडबर्न ने सितंबर 2018 से जून 2020 तक राष्ट्रीय टीम के फील्डिंग कोच का कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्हें कोचिंग डेवलप्मेंट का जिम्मा मिला। पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "क्रिकेट समुदाय में वह प्रसिद्ध व्यक्ति बने रहेंगे।"