Image of Cricket Women's World Cup (Women's World Cup (Image Source: Google))
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप-2023 के क्वालीफाइंग कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
इस विश्व कप के लिए मेजबान के अलावा 30 नवंबर-2021 तक आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष-7 टीमें और 2020 में आस्ट्रेलिया में खेले गए टूनार्मेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने आप क्वालीफाई कर जाएंगी।
बाकी की दो टीमों के लिए क्वालीफिकेशन प्रक्रिया होगी जो स्थानीय स्तर पर अगस्त-2021 से शुरू होगी और इसमें 37 टीमें हिस्सा लेंगी। यह महिला टी-20 विश्व कप-2020 की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया की तुलना में 10 टीमें ज्यादा हैं।