आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह की आतिशी बल्लेबाज़ी के दम पर मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन ठोके। रिंकू ने 20वां ओवर टारगेट किया और यश दयाल की आखिरी पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़कर यह मैच केकेआर को जीता दिया। इस मैच से दो दिन पहले तक गेंदबाज़ यश दयाल को यह अंदाजा भी नहीं था कि उनके साथ रिंकू सिंह मैदान पर वही कर देंगे जिसके यश कायल हैं।
जी हां, यश दयाल रिंकू सिंह की बल्लेबाज़ी के फैन हैं और वह उन्हें एक बड़ा प्लेयर भी मानते हैं। भले ही रिंकू ने यश दयाल के ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच गुजरात टाइटंस से छीन लिया हो, लेकिन कहीं ना कहीं यश दयाल को इस बात का अंदाजा रहा होगा कि रिंकू ऐसी काबिलियत रखते हैं। सोशल मीडिया पर यश दयाल का एक कमेंट वायरल हो रहा है जो कि उन्होंने रिंकू सिंह की तारीफ में KKR vs RCB मैच से सिर्फ दो दिन पहले ही किया था।
