Vansh Bedi replacement: चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने चोटिल वंश बेदी(Vansh Bedi) की जगह explosive विकेटकीपर-बल्लेबाज़ उर्विल पटेल(Urvil Patel) को अपनी टीम में शामिल किया है। उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक ठोककर सबका ध्यान खींचा था। पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे उर्विल को CSK ने 30 लाख के बेस प्राइस पर साइन किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए गुजरात के आक्रामक बल्लेबाज़ और विकेटकीपर उर्विल पटेल को टीम में शामिल किया है। 26 साल के उर्विल को दिल्ली के 22 वर्षीय वंश बेदी की जगह टीम में जगह दी गई है, जो बाएं टखने में लिगामेंट इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं।
उर्विल पटेल का घरेलू टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 47 टी20 मुकाबलों में 170.38 के स्ट्राइक रेट से 1162 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। खास बात ये है कि उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में शतक ठोककर भारतीय खिलाड़ियों में जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड भी बनाया था।