Advertisement

Ranji Trophy: बिहार ने मेघालय, पुडुचेरी ने अरुणाचल प्रदेश को दी मात,ये बेने जीत के हीरो

शिलांग, 15 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| बिहार ने शनिवार को यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी राउंड-6 के प्लेट ग्रुप मैच में मेघालय को पारी और 71 रनों से शिकस्त दी। मेघालय को पहले दिन 125 रनों पर समेटने के बाद बिहार दूसरे

Advertisement
ranji trophy
ranji trophy (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 15, 2018 • 11:05 PM

शिलांग, 15 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| बिहार ने शनिवार को यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी राउंड-6 के प्लेट ग्रुप मैच में मेघालय को पारी और 71 रनों से शिकस्त दी। मेघालय को पहले दिन 125 रनों पर समेटने के बाद बिहार दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 242 रनों पर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में भी बिहार के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और 42 रन ही बना सकी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 15, 2018 • 11:05 PM

बिहार के लिए दूसरी पारी में आशुतोष अमन ने छह और समर कादरी ने चार विकेट लिए। मेघालय के लिए सबसे अधिक रन गुरिंदर सिंह (10) ने बनाए। 

Trending

गोलपाड़ा में खेले गए प्लेट ग्रुप के एक अन्य मैच में पुडुचेरी ने अरुणाचल प्रदेश को 334 रनों से करारी शिकस्त दी। पुडुचेरी ने अपनी दूसरी पारी में 351 रन बनाए और अरुणाचल को 406 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में वे 71 रनों पर ही ढेर हो गए। पुडुचेरी के लिए पंकज सिंह ने पांच और दामोदरेन रोहित ने चार विकेट लिए। 

अरुणाचल की की ओर से सबसे अधिक रन ताना दवित (14) ने दागे।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement