आपने क्रिकेट की कमेंट्री करते हुए ऐसे कई कमेंटेटर्स को देखा होगा, जो अपने एक्सेंट से फैंस का खूब मनोरंजन करते आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हिला कर रख देगा। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिहारी आदमी इंग्लिश में क्रिकेट कमेंट्री कर रहा है और उसका कमेंट्री स्टाइल बिल्कुल किसी प्रोफेशनल कमेंटेटर्स जैसा। लग रहा है।
इस व्यक्ति की पहचान वरुण देव सिंह के रूप में हुई है और ये वीडियो 2020 में खूब वायरल हुआ था जहां से वरुण को पहचान मिली थी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वरूण देव सिंह बिहार के कटिहार जिले से हैं और 1992 से क्रिकेट कमेंट्री का अभ्यास कर रहे हैं। वो पेशे से टीचर होने के बावजूद आधिकारिक तौर पर क्रिकेट कमेंटेटर बनने की इच्छा रखते हैं। 1975 में, वरुण ने अपना पहला विश्व कप देखा और अंग्रेजी में क्रिकेट कमेंट्री सीखनी शुरू की।
इतनी धाराप्रवाह अंग्रेजी में क्रिकेट कमेंट्री करना बच्चों का खेल नहीं है लेकिन इस आदमी ने अपनी कमेंट्री से इंटरनेट को चौंका दिया है। ये वीडियो देखने के बाद फैंस इस टैलेंटेड शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वरुण देव की कमेंट्री सुनने के बाद आपका दिमाग भी चकरा सकता है क्योंकि शायद ही आपने इससे पहले किसी बिहारी शख्स को ऐसी जबरदस्त कमेंट्री करते हुए देखा होगा।
Bihar man's cricket commentary will blow your mind pic.twitter.com/YxWPw1cJuO
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) November 17, 2022