Advertisement

इंटरनेशनल पैनल से हटाए गए बिली बॉडन

क्राइस्टचर्च, 16 जून | न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने दिग्गज अम्पायर बिली बॉडन को इंटरनेशनल पैनल से हटा दिया है। एनजेडसी ने गुरुवार को यह फैसला किया। बोर्ड ने अब बॉडन को नेशनल पैनल में डाल दिया है। इस तरह बॉडन

Advertisement
इंटरनेशनल पैनल से हटाए गए बिली बॉडन
इंटरनेशनल पैनल से हटाए गए बिली बॉडन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 16, 2016 • 06:34 PM

क्राइस्टचर्च, 16 जून | न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने दिग्गज अम्पायर बिली बॉडन को इंटरनेशनल पैनल से हटा दिया है। एनजेडसी ने गुरुवार को यह फैसला किया। बोर्ड ने अब बॉडन को नेशनल पैनल में डाल दिया है। इस तरह बॉडन का इंटरनेशनल करियर समाप्त माना जा रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 16, 2016 • 06:34 PM

बॉडन (53) ने अब तक 84 टेस्ट और 200 एकदिवसीय मैचों में अम्पायरिंग की है। बॉडन को चौके, छक्के या फिर बल्लेबाज के आउट होने के बाद उनकी विशिष्ट शैली के लिए जाना जाता है।

Trending

बॉडन के अलावा डेरेक वॉल्कर और फिल जोंस को भी नेशनल पैनल में डाल दिया गया है। इन तीनों के स्थान पर शॉन हेग और क्रिस ब्राउन और वायने नाइट्स को इंटरनेशनल पैनल में डाला गया है।

बॉडन इससे पहले 2013 में भी इंटरनेशनल पैनल से हटाए गए थे लेकिन वह 2014 में वापसी करने में सफल रहे थे। इसके बाद वह फिर मई 2015 में इंटरनेशनल पैनल से हटा लिए गए थे।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement