क्रिकेट के सालों पुराने इतिहास में कई तरह की विचित्र घटनाएं देखने को मिली हैं लेकिन टी-20 ब्लास्ट के दौरान जो घटना देखने को मिली वो शायद ही आपको दोबारा देखने को मिले। क्रिकेट फैंस ने खराब रौशनी और बारिश की वजह से तो मैच को बाधित होते हुए बहुत बार देखा होगा लेकिन बुधवार को कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में केंट स्पिटफायर और ग्लूस्टरशायर के बीच टी-20 ब्लास्ट मैच एक अजीबोगरीब वजह के चलते रोकना पड़ गया।
दरअसल, इस मैच को सूरज की वजह से रोकना पड़ गया। 158 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, ग्लूस्टरशायर के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की लेकिन स्थानीय समयानुसार रात 8:15 बजे "सन स्टॉप्ड प्ले" ने टीम की शुरुआत को फीका कर दिया। माइल्स हैमंड और डार्सी शॉर्ट की जोड़ी उस समय मैदान से बाहर चली गई जब रोशनी सीधे उनकी आंखों में पड़ रही थी।
ग्लूस्टरशायर क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुष्टि करते हुए पोस्ट किया: "सूरज ने खेल रोक दिया। बारिश के बजाय, बल्लेबाजों की आंखों में सूरज की रोशनी पड़ रही है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए, दोनों टीमें पिच से बाहर आ गई हैं। स्कोर 29/0 (3.2) बना हुआ है।"
Sun stops play.
— Gloucestershire Cricket (@Gloscricket) June 18, 2025
Rather than rain, the sun is in the eyes of the batters.
For the safety of the players, the sides have come off the pitch.
Score remains 29/0 [3.2].#BecomeGlorious pic.twitter.com/M8BOf21uGC