New Zealand vs West Indies 2nd Test: ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बाकी खेल में गेंदबाजी और फील्डिंग नहीं करेंगे और बल्लेबाजी करना भी मुश्किल है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार (11 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी। बता दें कि बुधवार पहले दिन के खेल के दौरान बाउंड्री रोकने के लिए डाइव करने से टिकनर का कंधा खिसक गया था।
दूसरे सेशन के दौरान चोट लगने के तुरंत बाद टिकनर को हॉस्पिटल ले जाया गया था। वह टीम के साथ मैदान पर रहेंगे लेकिन स्पेशलिस्ट से सलाह के बाद ही खेलने के लिए वापस लौटेंगे।
टिकनर ने पहले लिए न्यूजीलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। पारी के 67वें ओवर में टेविन इमालच के फाइन लेग पर खेले गए शॉट को बाउंड्री पार जाने से रोकने के दौरान उन्हें चोट लगी। इसके बाद टिकनर के स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।