IPL 2025: RCB की टीम में हुई 6.8 फुट के एक घातक गेंदबाज़ की एंट्री, प्लेऑफ से पहले बाहर हुए ये दो बड़े खिलाड़ी
RCB की टीम को दो बड़े खिलाड़ियों ने अलविदा कह दिया है, वहीं टीम में एक 6.8 फुट लंबे गेंदबाज़ी की एंट्री हुई है। बता दें कि RCB का अगला मुकाबला LSG से होने वाला है जो कि लीग स्टेज

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का अगला मुकाबला मंगलवार, 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है जो कि लीग स्टेज का भी आखिरी मुकाबला होगा। गौरतलब है कि इस रोमांचक मैच से पहले RCB की टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। दरअसल, आरसीबी की टीम को दो बड़े खिलाड़ियों ने अलविदा कह दिया है, वहीं टीम में एक 6.8 फुट लंबे गेंदबाज़ी की एंट्री हुई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। यहां हम बात कर रहे हैं जैकब बेथेल, लुंगी एनगिडी और ब्लेसिंग मुज़ारबानी की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है कि साउथ अफ्रीकी पेसर लुंगी एनगिडी और इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल नेशनल ड्यूटी के कारण वापस स्वेदश लौट चुके हैं, वहीं जिम्बाब्वे के 6.8 फुट लंबे गन गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने स्क्वाड में एंट्री कर ली है।
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 26, 2025
Thank you, Jacob and Lungi, for bringing your magic both on and off the field this season. It’s been an absolute pleasure having you with us. Your energy, skill, and presence will be missed.
Until next time! #PlayBold #ನಮ್ಮRCB… pic.twitter.com/zPxOdthSc5
गौरतलब है कि जैकब बेथेल ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए 2 मैच खेले जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक ठोकते हुए 33.50 की औसत से 67 रन बनाए। वहीं लुंगी एनगिडी ने भी टीम के लिए 2 ही मैच खेले जिसमें उन्होंने 8 ओवर करते हुए 81 रन दिए और 4 विकेट झटके।
with bounce, pace, and flair, Muzarabani’s bringing fire, tough to bear.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 26, 2025
Welcome to RCB, Blessing, can’t wait to see you #PlayBold! #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/Pgawiu1arx
बात करें अगर ब्लेसिंग मुज़ारबानी की तो उन्हें आरसीबी ने लुंगी एनगिडी की रिप्लेसमेंट के तौर पर 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है जो कि इससे पहले आईपीएल में आरसीबी के नेट गेंदबाज की भूमिका निभा चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि इस गन गेंदबाज़ के पास 70 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव है जिसमें उन्होंने अपने देश के लिए 78 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 13 टेस्ट में 54 विकेट और 55 वनडे में 69 विकेट चटकाने का भी कारनामा किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आईपीएल में कुछ कमाल दिखा पाते हैं या नहीं।