IPL 2024: पंजाब किंग्स को लगे दो तगड़े झटके, बचे हुए 2 मैचों के लिए ये दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
पंजाब किंग्स को दो बड़े झटके लगे है। उनके दो बड़े खिलाड़ी कागिसो रबाडा और शिखर धवन चोट के कारण बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए है।
आईपीएल-2024 के प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स को दो बड़े झटके लगे है। तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जिन्होंने चोट के कारण बाहर होने से पहले शुरुआती मैचों में उनकी कप्तानी की थी, वो आखिरी दो मैचों के लिए बाहर हो गए है। रबाडा एब्सेस से पीड़ित हैं, जिसका इलाज कराने के लिए वह वापस अपने देश साउथ अफ्रीका जाएंगे। धवन कंधे की चोट के कारण बाहर है।
धवन 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैच के दौरान फील्डिंग करते समय कंधे को चोटिल करवा बैठे थे और उसके बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे। धवन की गैरहाजिरी में सैम करन टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे। आपको बता दे कि धवन और रबाडा के अलावा, पीबीकेएस की टीम में लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो के साथ-साथ सैम भी नहीं होंगे। इंग्लैंड के ये तीनों खिलाड़ी कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज खेलेंगे और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अपनी तैयारियों को मजबूती प्रदान करेंगे।
Trending
लिविंगस्टोन ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने घुटने का इलाज कराने के लिए भारत छोड़कर इंग्लैंड जाएंगे। इसका मतलब है कि फ्रेंचाइजी को बचे हुए मैचों के लिए एक नए कप्तान का नाम चुनना होगा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रबाडा ने आईपीएल 2024 में 11 मैच खेले और 8.86 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट हासिल किये है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है। धवन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में 5 मैच खेले है और 125.62 के स्ट्राइक रेट की मदद से 152 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।
Also Read: Live Score
पंजाब ने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है जिसमें से वो 4 मैच ही जीत पाए है और उन्हें 8 में हार मिली है। वहीं 8 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वो पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। पंजाब 2014 में फाइनल में पहुंच था उसके बाद से वो प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाए है। पंजाब अपना अगला मैच कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।