बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली को खरी-खरी सुनाई है। न्यूजीलैंड के हाथों मिली 8 विकेट की हार के बाद लगभग टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सफर खत्म हो चुका है। केआरके ने रवि शास्त्री का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि वो 24 घंटे नशे में चूर रहते हैं।
केआरके ने यूट्यूब पर पोस्ट किए हुए अपने वीडियो में कहा, 'रवि शास्त्री 24 घंटे नशे में टुन रहते हैं, इनकी शक्ल अगर बच्चा देख ले तो 4 दिन तक रोता रहे। जब विराट कोहली ने पूछा होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला ओवर किससे डलवाएं तब इन्होंने ही नशे की हालत में कोहली से कहा होगा कि वरुण चक्रवर्ती को पहला ओवर दो।'
केआरके ने कहा, 'टॉस हारते ही विराट कोहली की पिंडलियां कांपने लगीं वो इतना डर गया जिसकी कोई इंतहा नहीं। विराट कोहली ने उसी वक्त मान लिया कि हम यह मैच 100 प्रतिशत हारेंगे। वहीं रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को ओपनिंग भेज देना वो बच्चा कभी-कभी आईपीएल में रन बना देता है लेकिन इंटरनेशनल मैच में खेलना और आईपीएल में खेलना अगल बात है।'
India Vs New Zealand T20 WC match review! https://t.co/6vfRLIL3T2 via @YouTube
— KRK (@kamaalrkhan) November 2, 2021