Advertisement
Advertisement
Advertisement

'कोहली, रोहित, KL राहुल ये लोग T20 खेलने के काबिल नहीं', बॉलीवुड एक्टर का फूटा गुस्सा

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद बॉलीवुड एक्टर ने रिएक्शन दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 12, 2022 • 17:07 PM
Cricket Image for Bollywood Actor Kamaal R Khan Review T20 World Cup 2022 Semifinal
Cricket Image for Bollywood Actor Kamaal R Khan Review T20 World Cup 2022 Semifinal (T20 World Cup 2022)
Advertisement

इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्डकप से बाहर कर दिया। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने रिएक्शन दिया है। केआरके ने यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि कोहली, रोहित, राहुल, भुवनेश्वर, अश्विन ये लोग टी-20 मैच खेलने के काबिल नहीं हैं। ये लोग टी-20 टूर्नामेंट जीतने के काबिल नहीं हैं। वास्तव में टीम में इनकी जगह ही नहीं बनती थी। टीम इंडिया का कैप्टन होना चाहिए था हार्दिक और बाकी के जो यंग खिलाड़ी हैं उन्हें टीम में होना चाहिए था जैसे कि संजू सैमसन।'

केआरके ने कहा, 'जब केएल राहुल और रोहित शर्मा बैटिंग करने आए थे तब इन दोनों की ही पिंडलियां कांप रही थीं कि क्या होगा। केएल राहुल जल्दी आउट हो गए इसके बा बैटिंग करने आए कोहली। सच बात तो ये है कि विराट कोहली की भी पिंडलियां कांप रही थीं क्योंकि वो किसी भी बड़े मैच में परफॉर्म नहीं करता है। प्रैशर वाला गेम खेलने के लिए जिगरा चाहिए जो इन खिलाड़ियों के पास है नहीं।'

Trending


केआरके ने आगे कहा, 'कोहली भाई ने 40 गेंद पर बनाए 50 रन लेकिन उसे कम से कम 80 रन बनाना चाहिए था। उसकी वजह से 30 रनों का टीम को नुकसान हो गया। इसी तरह रोहित ने भी 20 रन कम बनाए। इन दोनों ने ही टीम को बरबाद कर दिया था 50 रन कम बनाकर। विराट कोहली को खेलते हुए देखकर तो ऐसा लग रहा था कि वो सिर्फ 50 रन ही बनाने के लिए खेल रहा था।'

केआरके ने कहा, 'पाकिस्तान ने जैसे ही सेमीफाइल में प्रवेश किया वैसे इस बात ने जोर पकड़ लिया कि वर्ल्डकप में जो भी हो रहा है वो स्क्रिप्ट के हिसाब से हो रहा है। किसको जीताना है किसको हराना है ये सब आईसीसी डिसाइड कर रही है। इसी स्क्रिप्ट के हिसाब से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंची तो फिर उन्हें भारत को तो फाइनल पहुंचाना ही है। ऐसे में आईसीसी को बहुत ज्यादा फायदा होता।'

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतें या नहीं ये ज्यादा जरूरी नहीं, जरूरी इंडिया को हराना है: शादाब खान

केआरके ने आगे कहा, 'ऐसे में दुनियाभर के जो क्रिकेटप्रेमी हो उनको ये यकीन हो चुका था कि भारत-पाक का ही फाइनल होगा। यानी की इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से मुकाबला जीत जाएगी। लेकिन,मैच फिक्स नहीं था और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।'


Cricket Scorecard

Advertisement