सोनू सूद ने सुरेश रैना की 'बीमार मौसी' को पहुंचाया ऑक्सीजन सिलिंडर, 'चिन्ना थाला' हुए भावुक
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर मेरठ में रहने वाली अपनी मौसी के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की गुहार लगाई थी। सुरेश रैना ने अपने ट्वीट में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया था।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर मेरठ में रहने वाली अपनी मौसी के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की गुहार लगाई थी। सुरेश रैना ने अपने ट्वीट में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा, '65 साल की मेरी मौसी अस्पताल में फेफड़ों के इन्फेक्शन से जूझ रही हैं और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है। कृप्या मेरी मदद करें।'
सुरेश रैना के इस ट्वीट पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन गरीबों के मसीहा सोनू सून की नजर में यह ट्वीट आ गया। सोनू सूद ने रैना के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'भाई मुझे डिटेल भेजो में डिलीवर करवाता हूं।' सुरेश रैना ने सोनू सूद को पर्सनल मैसेज करके अपनी मौसी की डिटेल भेजी।
Trending
सोनू सूद ने सुरेश रैना से कहा कि 10 मिनट के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच जाएगा भाई। सोनू सूद अपनी बातों पर कायम रहे और कुछ ही देर में रैना की मौसी के घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचवा दिया। सुरेश रैना ने ट्वीट कर सोनू सूद को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'सोनू पाजी धन्यवाद मदद के लिए। बहुत बड़ी मदद की है आपने। खुश रहिए।'
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि सोनू सूद ने किसी की मदद की हो। सोनू सूद को साल 2020 में प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर मसीहा का नाम दिया गया था और तब से लेकर आज तक सोनू सूद भारत देश के लोगों की भलाई करने में लगे हुए हैं। सोनू सूद ऑक्सीजन से लेकर अस्पताल में बेड, दवाईयों और अन्य चीजों लोगों को उपल्बध करवा रहे हैं।
Urgent requirement of an oxygen cylinder in Meerut for my aunt.
— Suresh Raina(@ImRaina) May 6, 2021
Age - 65
Hospitalised with Sever lung infection.
Covid +
SPO2 without support 70
SPO2 with support 91
Kindly help with any leads.@myogiadityanath