बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीते दिनों काफी सुर्खियों में रहे थे। उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर माहौल काफी ज्यादा गरमाया था। ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि उर्वशी रौतेला का नाम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ भी जुड़ चुका है।
हार्दिक पांड्या और उर्वशी रौतेला के डेटिंग की अफवाहें तब उड़ीं थीं जब उन्हें मुंबई की एक पार्टी में एक साथ स्पॉट किया गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर खासतौर से यूट्यूब पर उर्वशी और हार्दिक से जुड़ी खबरें सुर्खियों में रहने लगीं जिसने उर्वशी रौतेला को काफी ज्यादा दुखी कर दिया था।
उर्वशी रौतेला ने तब इंस्टाग्राम की स्टोरी पर यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं नम्रतापूर्वक यूट्यूब के संबंधित मीडिया चैनलों से अनुरोध करती हूं कि इस तरह के भद्दे वीडियो अपलोड करना बंद करें क्योंकि मेरे पास जवाब देने के लिए एक परिवार है और यह मेरे लिए समस्याएं पैदा करता है।'
