टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ चुका है। दोनों ने खुलकर कभी भी अपने रिलेशनशिप पर कुछ नहीं बोला लेकिन फिर भी मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं जिसमें यह दावा किया गया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, बाद में टेंशन के कारण ऋषभ पंत ने व्हाट्सएप पर उर्वशी को ब्लॉक कर दिया था।
इस बीच उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को बर्थडे विश किया। 5 अक्टूबर को ठीक तड़के सुबह 12:55 बजे उर्वशी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ऋषभ पंत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इन सबके बीच गौर करने वाली बात यह थी कि पंत का जन्मदिन 4 अक्टूबर को होता है लेकिन उर्वशी ने शायद गलती से उन्हें गलत दिन विश कर दिया।
@RishabhPant17 happy birthday
— URVASHI RAUTELA(@UrvashiRautela) October 4, 2021
उर्वशी रौतेला के ट्वीट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या बात है अनब्लॉक किया या नहीं भाई ने।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्लीज हमारे लड़के को विश्वकप से पहले विचलित मत करो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वक्त आ गया है उर्वशी रौतेला को ट्विटर पर भी ब्लॉक करने का।'

