Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम को मशहूर हस्तियों ने दिया बधाई का संदेश

मुंबई, 23 जुलाई | बॉलीवुड की दिग्गज पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और अभिनेता शाहरुख खान सहित कई जानी-मानी हस्तियां रविवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट के

Advertisement
भारतीय महिला वर्ल्ड कप
भारतीय महिला वर्ल्ड कप ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 23, 2017 • 05:53 PM

मुंबई, 23 जुलाई | बॉलीवुड की दिग्गज पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और अभिनेता शाहरुख खान सहित कई जानी-मानी हस्तियां रविवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत कामना कर रहीं हैं। तीन बार खिताब जीत चुकी इंग्लैंड और अपनी पहली खिताबी जीत की कोशिश में लगी भारतीय टीम के बीच फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

सभी जाने-माने सितारों ने अपने ट्वीट के जरिए महिला टीम की हौसलाअफजाई करने के साथ-साथ उनकी खिताबी जीत की कामना भी की है।  लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, "महिला विश्व कप फाइनल के लिए हमारी क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं।" महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में झूलन गोस्वामी ने ऐसा कर रचा इतिहास, गेंदबाजी से बनाई वर्ल्ड रिकॉर्ड

तेंदुलकर ने कहा, "विश्व कप फाइनल के लिए हमारी महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं। हम सब आपकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं।" शाहरुख ने ट्वीट किया, "महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने हमें गौरवान्वित किया है। आप सबको शुभकामनाएं और अच्छा खेल दिखाएं। सभी खिलाड़ियों को प्यार।"

अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं। आप सर्वश्रेष्ठ हैं। जय हिंद, जय हो।" अनिल कपूर ने ट्वीट किया, "आज के विश्व कप फाइनल के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।" अक्षय कुमार ने कहा, "आगे बढ़ो भारत, हमारी महिला क्रिकेट टीम को एक अरब प्रशंसकों के समर्थन का अहसास कराओ। गर्व है।"

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "कम आन इंडिया। महिला विश्व कप फाइनल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम।" श्रद्धा कपूर ने अपने ट्वीट में कहा, "महिला विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम को खेलता देख गर्व महसूस हो रहा है। शुभकामाएं। महिला शक्ति हर तरफ।"सुनील शेट्टी ने कहा, "अपना खेल दिखाओ और चीजें अपने आप होती जाएंगी। आपसे एक और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। शुभकामनाएं।" महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में झूलन गोस्वामी ने ऐसा कर रचा इतिहास, गेंदबाजी से बनाई वर्ल्ड रिकॉर्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 23, 2017 • 05:53 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement