Advertisement

विराट कोहली को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, कोहली के सफर पर जल्द ही एक किताब रिलीज होगी

2 मई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सफर पर जल्द ही एक किताब रिलीज होगी। इस किताब में यह दिखाया जाएगा कि कैसे विराट 'चीकू' से अंडर-19 टीम के कप्तान बने और फिर विश्व क्रिकेट पर छा गए। 

Advertisement
विराट कोहली को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, कोहली के सफर पर जल्द ही एक किताब रिलीज होगी Images
विराट कोहली को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, कोहली के सफर पर जल्द ही एक किताब रिलीज होगी Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 02, 2019 • 07:25 PM

2 मई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सफर पर जल्द ही एक किताब रिलीज होगी। इस किताब में यह दिखाया जाएगा कि कैसे विराट 'चीकू' से अंडर-19 टीम के कप्तान बने और फिर विश्व क्रिकेट पर छा गए। 

'विराट : द मेकिंग ऑफ ए चैम्पियन' नामक किताब को हैचेट इंडिया प्रकाशित कर रही है। 

स्टोर में सात मई तक आने वाली इस किताब को खेल पत्रकार नीरज झा और विधांशु कुमार ने लिखा है। इसमें हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, माइकल क्लार्क और कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के बयान हैं। 

पुस्तक के परिचय में कहा गया है कि यह विराट को "उस युवा खिलाड़ी के रूप में दर्शाती है जिसने अपने पिता के देहांत के अगले दिन ही मैदान पर जाकर बेहतरीन पारी खेली।"

परिचय में आगे कहा गया, "वह एक मोटे से खिलाड़ी थे जो अब सब के फिटनेस आइडल हैं। वह एक दमदार बल्लेबाज हैं जो मैदान पर हमेशा जीतना चाहते हैं। अपनी कमियों को दूरे करके आगे बढ़ना विराट कोहली को क्रिकेट का महान खिलाड़ी बनने की राह पर ले जा रहा है।" इस किताब में विराट से जुड़े सभी रिकॉर्ड, आंकड़े और तस्वीरें भी दी गई हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 02, 2019 • 07:25 PM

Trending

Advertisement

Advertisement