14 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2000 में हुए मैच फीक्सिंग कांड के मुख्य आरोपी और बुकी संजीव चावला को ग्रेट ब्रिटेन की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये भी शामिल थे। अजीत अगरकर ने धवन को किया किनारा, कोहली को दी ये नसीहत
इस मैच फीक्सिंग मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने ब्रिटेन सरकार से संजीव चावला केके प्रत्यर्पण की मांग की है। जिसके बाद ग्रेट ब्रिटेन के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से उस जेल के सुरक्षा इंतजाम और सुविधाओं की जानकारी मांगी है जहां चावला को रखा जाएगा। वेस्टइंडीज के चीफ कोच पद से हटाए गए फिल सिमंस, वजह हैरान करने वाली
यूके की क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रवक्ता यासिर महमूद ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में कहा कि संजीव चावला को 14 जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था और भारत सरकार की गुजारिश पर उसे गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की की सुनवाई लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में 3 अक्टूबर को होगी। वर्ल्ड क्रिकेट के 6 ऐसे सेक्स स्कैंडल जिससे क्रिकेट जगत हुआ बदनाम