Advertisement

नाथन लियोन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तुलना एशेज सीराज से की,कहा- भारत को हराना बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज नाथन लियोन (Nathan Lyon) का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) की प्रतिष्ठा बढ़ी है और उपमहाद्वीप के दिग्गजों को हराना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। उन्होंने आगे कहा,...

Advertisement
नाथन लियोन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तुलना एशेज सीराज से की,कहा- भारत को हराना बड़ी चुनौती
नाथन लियोन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तुलना एशेज सीराज से की,कहा- भारत को हराना बड़ी चुनौती (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Apr 15, 2022 • 02:33 PM

ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज नाथन लियोन (Nathan Lyon) का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) की प्रतिष्ठा बढ़ी है और उपमहाद्वीप के दिग्गजों को हराना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। उन्होंने आगे कहा, "2017 से भारत ने लगातार तीन बार यह ट्रॉफी जीतकर कंगारुओं को हैरान किया है। दो बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर धूल चटाई वहीं एक बार भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को मात दी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया आने वाले समय में भारत का दौरा करेगी और 34 साल के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को पाकिस्तान के सफल दौरे के बाद भारत में जीत की उम्मीद है।"

IANS News
By IANS News
April 15, 2022 • 02:33 PM

'कोड स्पोर्ट्स' को दिए एक इंटरव्यू में नाथन लियोन ने बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज की तुलना एशेज से करते हुए कहा कि, "एशेज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। सीरीज में कुछ ऐसा है जिसका हम सम्मान करते हैं। चुनौती को स्वीकार करें और वास्तव में कुछ ऐसा क्रिकेट खेलें, जिससे हम सीरीज को अपने नाम कर सके ।"

Trending

टेस्ट क्रिकेट में 427 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर ने भारत दौरे के बारे में कहा, "हम जानते हैं कि हम भारत को चुनौती देने में सक्षम हैं। यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रही है, लेकिन हम पाकिस्तान में अपने प्रदर्शन से बहुत कुछ सीख ले सकते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया जब आखिरी बार भारत दौरे पर आई थी तो स्टीव स्मिथ की अगुवाई में टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 2004 में जीती थी।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

उन्होंने आगे कहा, "यह 15 दिनों के लिए क्रिकेट का एक कड़ा मुकाबला होने वाला है और हम वहां मौजूद होंगे। हमने उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट खेलने के उतार-चढ़ाव को देखा कि कैसे इस चुनौती से हमें निपटना है।"
 

Advertisement

Advertisement