Border-Gavaskar Trophy: I won't appreciate Test matches finishing in 2.5 days, says Gambhir (Image Source: IANS)
नयी दिल्ली, 8 मार्च - पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि ढाई दिनों में टेस्ट मैच का खत्म होना टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत नहीं है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन टेस्ट मात्र तीन दिनों के अंदर समाप्त हो गए।
पहले तीन टेस्टों में पिचों की प्रकृति को लेकर बहस जारी है। इसके बीच गंभीर ने कहा कि ढाई दिनों में टेस्ट मैच का सिमट जाना अच्छी बात नहीं है।
गंभीर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा,मुझे लगता है कि टनिर्ंग ट्रैक पर खेलना ठीक है लेकिन टेस्ट मैच के ढाई दिन में खत्म हो जाने की मैं कभी सराहना नहीं करूंगा। हम रोमांचक मुकाबले देखना चाहते हैं जैसा हमने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के दौरान देखा। यदि मैच चौथे या पांचवें दिन जाता है तो अच्छा है लेकिन ढाई दिन काफी कम है।