4,4,6,4,4: अभिषेक पोरेल ने एक ओवर में तुषार देशपांडे की बखिया उधेड़ी; देखें VIDEO (Image Source: X)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भले ही लड़खड़ाती रही, लेकिन अभिषेक पोरेल ने अपनी पारी की शुरुआत तेज तरार की। राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे के पहले ही ओवर में पोरेल ने पांच शानदार बाउंड्री लगाकर 23 रन ठोके और पूरे मैच का मोमेंटम दिल्ली के पक्ष में मोड़ने की कोशिश की।
दूसरे ओवर में ही पोरेल ने देशपांडे की गेंदबाज़ी की धज्जियाँ उड़ा दीं। उन्होंने ओवर की पहली, दूसरी, चौथी, और पाँचवीं गेंद पर चौके जमाए, जबकि तीसरी गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर से एक शानदार छक्का उड़ाया। आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन आया, नहीं तो देशपांडे के ओवर में छठी बाउंड्री भी तय लग रही थी।
VIDEO:
mdash; cricankitcinema (ANKITRANA52248) April 16, 2025