17 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई मे खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट पर 284 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के तरफ से मोईन अली ने 120 रन बनाकर नॉट आउट हैं तो वहीं जो रूट 88 रन बनाकर आउट हुए। आज पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। अपनी गेंदबाजी से एक बार फिर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड कप्तान कुक को आउट कर पवेलियन भेजा।
VIDEO: कोहली ने साथी खिलाड़ियों की बात ना मानकर खुद लिया DRS लेने का फैसला, लेकिन अंपायर ने नकारा
इस सीरीज में जडेजा ने एलिस्टियर कुक को अब तक 5 दफा पवेलियन की राह दिखाई है। एक सीरीज में कुक को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड जडेजा ने अपने नाम कर लिया है।जडेजा से पहले मिचेल जॉनसन, मार्नी मॉर्कल, इशांत शर्मा, अश्विन , उमर गुल और ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट क्लार्क ने एक सीरीज में कुक को 4 बार आउट करने में सफलता पाई थी।