24 अगस्त, ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE)। भारत में गुलाबी गेंद से खेला जा रहा पहला फर्स्ट क्लास मैच गेंदबाजों के नाम रहा। युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड औऱ सुरेश रैना की कप्तानी वाली इंडिया ग्रीन के बीच हुए इस मुकाबले के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। इंडिया रेड के ओपनिंग बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के अलावा कई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
इस चार दिवसीय मुकाबले में इंडिया रेड के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो गलत साबित हुआ। कुल 60 रन के स्कोर तक उनकी टीम के 6 खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए। खुद युवी भी केवल 4 रन की ही पारी खेल पाए। इसके बाद मुकुंद ने कुलदीप यादव के साथ 34 रन जोड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया। यादव के आउट होने के बाद अनुरीत सिंह ने 32 रन तेजतर्रार पारी खेली औऱ मुकुंद के साथ 50 रन जोड़े। 144 के स्कोर पर मुकुंद 77 रन बनाकर आउट हो गए। इश्वर पाण्डेय ने अंत में 17 रन बनाये और इंडिया रेड की टीम 161 रन पर सिमट गई। जरूर पढ़ें: आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये दिग्गज गेंदबाज
इंडिया ग्रीन की तरफ से संदीप शर्मा ने चार, प्रज्ञान ओझा ने तीन, अंकित राजपूत ने दो और अशोक डिंडा ने एक विकेट लिया। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी,भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच की होगी जांच