Bowlers, fielders disappointed us says Kings XI Punjab skipper Glenn Maxwell ()
मोहाली, 8 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार रात खेले गए मैच में गुजरात लायंस से हार पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि टीम के गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के प्रदर्शन से निराशा हुई। इस मैच में गुजरात ने पंजाब को छह विकेट से मात दी।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे रैना के लायंस ने 19.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत में स्मिथ और ईशान की 91 रन की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई।
मैक्सवेल ने कहा, "यह बेहद निराशाजनक था। 189 का स्कोर पर्याप्त था। गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने हमें निराश किया। हमने तीन महत्वपूर्ण कैच छोड़े।"