पुणे टेस्ट : साउथ अफ्रीका की टीम फॉलोऑन के करीब, भारतीय गेंदबाजों का जलवा जारी Images (Twitter)
12 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका की टीम पर यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में लंच तक महज 136 रनों पर छह विकेट खो दिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी शुक्रवार को 601 रनों पर घोषित की थी।
दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को अपने दूसरे दिन के स्कोर तीन विकेट 36 रनों से आगे खेलना शुरू किया। मेहमान टीम की दिन की शुरुआत बेहद खराब रही और 41 के कुल योग पर एनरिक नोर्टजे (3) के रूप में उसने अपना चौथा विकेट खोया। नोर्टजे को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखाई।
थेयुनिस डी ब्रूयन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 30 के निजी स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बने। यादव ने उन्हें विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया।