BPH vs WEF, Dream 11 Team: शाहीन अफरीदी को बनाएं कप्तान, अपनी ड्रीम टीम में शामिल करें ये 4 ऑलराउंडर (Shaheen Afridi (Image Source: Google))
Birmingham Phoenix vs Welsh Fire, Dream 11 Team
द हंड्रेड 2023 का 14वां मुकाबला बर्मिंघम फीनिक्स और वेल्श फायर के बीच गुरुवार (10 अगस्त) एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल वेल्श फायर की टीम अपने तीन मैचों के बाद तीन पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है, वहीं बर्मिंघम फीनिक्स की टीम अपने 3 मैचों के बाद 2 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे यानी आठवें पायदान पर मौजूद है।
इस मुकाबले में आप गन गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर दांव खेल सकते हैं। अफरीदी ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैचों में पांच विकेट झटके हैं। यह पाकिस्तानी खिलाड़ी 160 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखता है और फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप लियान लिविंगस्टोन या शादाब खान को चुन सकते हो।