बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 सीज़न के 34वें मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने इस लीग की फजीहत कर दी है। ये मुकाबला दरबार राजशाही और रंगपुर राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें दरबार राजशाही की टीम बिना किसी विदेशी खिलाड़ी के 11 लोकल प्लेयर्स के साथ मैच खेलने उतरी। हालांकि, राजशाही की टीम को ये फैसला मज़बूरी में लेना पड़ा।
मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच से पहले फ्रैंचाइज़ी लीग की तकनीकी समिति ने घोषणा कर दी थी कि राजशाही बिना किसी विदेशी खिलाड़ी के इस मैच में खेलेगी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था जिसके चलते उन्होंने इस मैच में नहीं खेलने का फैसला किया।
इसी कारण राजशाही की टीम रयान बर्ल, मोहम्मद हारिस, मार्क देयाल, मिगुएल कमिंस, आफताब आलम और लाहिरू समरकून जैसे विदेशी खिलाड़ी होने के बावजूद 11 के 11 लोकल प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतरी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किए गए एक बयान में कहा गया है, "मौजूदा समय में 2025 बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) टी-20 में प्रतिस्पर्धा कर रही दरबार राजशाही टीम ने विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण रंगपुर राइडर्स के खिलाफ आज के मैच के लिए केवल बांग्लादेशी खिलाड़ियों वाली टीम को मैदान में उतारने के लिए विशेष स्वीकृति के लिए बीपीएल तकनीकी समिति से आवेदन किया है।"