Advertisement

विस्फोटक से हैडिन का कोई संबंध नहीं : पुलिस

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ब्रैड हैडिन के घर के बाहर से मिले विस्फोटक उपकरण पर सिडनी पुलिस का कहना है कि हैडिन

Advertisement
ब्रैड हैडिन
ब्रैड हैडिन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 18, 2015 • 12:14 PM

सिडनी, 18 जुलाई -| आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ब्रैड हैडिन के घर के बाहर से मिले विस्फोटक उपकरण पर सिडनी पुलिस का कहना है कि हैडिन का इस विस्फोटक से सीधे-सीधे कोई संबंध नहीं है। पुलिस का कहना है कि संभवत: विस्फोटक को आकस्मिक तौर पर फेंका गया होगा, जो संयोग से हैडिन के घर के बाहर ही मिला।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 18, 2015 • 12:14 PM

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर शनिवार को न्यू साउथ वेल्स जिले के राइड इलाके के एरिया कमांड सुपरिंटेनडेंट जॉन डंकन ने कहा, "अभी ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है, जिससे कहा जा सके कि यह घटना आकस्मिक नहीं है।"

Trending

उन्होंने कहा, "विस्फोटक उपकरण अत्याधुनिक नहीं है। अब तक की गई जांच से यही पता चलता है कि जिस किसी के पास यह विस्फोटक रहा होगा उसने इसे यहां घर के बाहर खाली जगह पर फेंक दी।"

उन्होंने बताया कि पहली बार हैडिन के एक पड़ोसी ने शुक्रवार को हैडिन के घर के सामने पड़ा विस्फोटक देखा। संदेह होने पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने वहां से विस्फोटक फोरेंसिक जांच के लिए भेज दी।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement