T20 World Cup 2021: ब्रैड हॉग ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग XI, मार्कस स्टोइनिस शामिल नहीं
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। हॉग ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर को...
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।
हॉग ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर को बतौर ओपनर चुना है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उन्होंने तीसरे स्थान पर रखा है। विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस प्लेइंग इलेवन में चौथे स्थान पर मौजूद है। शानदार फॉर्म में चल रहे टीम के ऑलराउंडर मिशेल मार्श को उन्होंने पांचवें स्थान पर जगह दी है।
Trending
ब्रैड हॉग ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में जोश इंग्लिश को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया है। एश्टन एगर को उन्होंने 7वें स्थान पर जगह दी है तो वहीं शानदार लेग स्पिनर एडम जाम्पा इस प्लेइंग इलेवन में 8 वें स्थान पर मौजूद है।
हॉग ने टीम में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है जिसमें पहला नाम मिशेल स्टार्क, दूसरा पैट कमिंस तो वही तीसरा जोश हेजलवुड का है।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रैड हॉग की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है।
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एश्टन एगर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड