Brad Hogg picks India's playing XI for the T20 World Cup 2021 (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है और भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
हालांकि टीम इंडिया के लिए अभी भी हार्दिक पांड्या समस्या बने हुए हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि पांड्या को लेकर टीम क्या फैसला करती है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहेगी की पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए प्रदर्शन करें।
ब्रैड हॉग ने इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का भी चुनाव किया है। ओपनर के तौर पर उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को चुना है। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव तो वही चौथे पर ऋषभ पंत मौजूद है।