India vs Bnagladesh 1st Test: स्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी इस टीम में रविंद्र जडेजा को नंबर 5 पर रखा है और केएल राहुल को बाहर किया है। बता दें कि जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक पर थे और इसके अलावा वह दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में भी नहीं खेले थे। वहीं राहुल दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 37 औऱ 57 रन की पारी खेली थी।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हॉग ने चेन्नई में होने वाले पहले मैच के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी। पूर्व स्पिनर ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा औऱ यशस्वी जायसवाल को रखा, इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली। नंबर 5 बल्लेबाज के रूप में उन्होंने जडेजा को चुना क्योंकि वह दाएं औऱ बाएं हाथ के बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन बनाए रखना चाहते हैं।
इसके अलावा हॉग ने सरफराज खान को भी टीम में रखा है और ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना। बता दें कि पंत ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में खेला था। इसके बाद वह कार एक्सीडेंट के चलते लंबे समय क्रिकेट से दूर रहे।