Advertisement

एक कैच लपकने के लिए दौड़े दो कैरेबियाई खिलाड़ी, फिर KING ने किया कमाल; देखें VIDEO

ब्रैंडन किंग ने तीसरे टी20 मैच में गेराल्ड कोएत्जी का एक गज़ब का कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
एक कैच लपकने के लिए दौड़े दो कैरेबियाई खिलाड़ी, फिर KING ने किया कमाल; देखें VIDEO
एक कैच लपकने के लिए दौड़े दो कैरेबियाई खिलाड़ी, फिर KING ने किया कमाल; देखें VIDEO (Brandon King Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 27, 2024 • 03:35 PM

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA T20I) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सबीना पार्क, किंग्स्टन  में खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज ने मेहमान टीम को 8 विकेट से हराकर मुकाबला जीता। इस मैच के दौरान ब्रैंडन किंग (Brandon King) ने  28 बॉल पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली और फील्डिंग करते हुए एक गज़ब का कैच भी लपका।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 27, 2024 • 03:35 PM

ब्रैंडन किंग का ये कैच साउथ अफ्रीका की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। विंडीज के लिए ये ओवर शमर जोसेफ कर रहे थे। उन्होंने गेराल्ड कोएत्जी को एक लो फुल टॉस बॉल डिलीवर किया था जिसका कोएत्जी फायदा नहीं उठा पाए। ये बॉल मिस टाइम हुआ और एक्स्ट्रा कवर की तरफ चला गया।

Trending

ये भी पढ़ें: 'ऑरेंज कैप से IPL नहीं जीतते', Ambati Rayudu ने फिर लिया विराट पंगा

ये भी पढ़ें: हूबहू है WPL 2024 और IPL 2024 की स्क्रिप्ट! ऐसे Coincidence कभी देखे नहीं होंगे

ब्रैंडन किंग और ओबेड मैककॉय ने गेंद को हवा में देखा और इसे लपकने के लिए दौड़ लगा दी। ये दोनों ही कैरेबियाई खिलाड़ी एक साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ रहे थे और एक समय तो ऐसा लगा जैसे वो एक दूसरे की परछाई हैं। इसी बीच दोनों ने एक साथ डाइव भी लगा दी और फिर ब्रैंडन किंग ने एक गज़ब का कैच लपक लिया। यही वजह है किंग के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद रस्सी वेन डेर डुसेन की अर्धशतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 163 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स (69) और ब्रैंडन किंग (44) ने शानदार पारी खेली और टीम को महज़ 13.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करवाकर जीत प्राप्त की। ये भी जान लीजिए कि वेस्टइंडीज ने ये सीरीज भी 3-0 से जीती है।

Advertisement

Advertisement