वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA T20I) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सबीना पार्क, किंग्स्टन में खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज ने मेहमान टीम को 8 विकेट से हराकर मुकाबला जीता। इस मैच के दौरान ब्रैंडन किंग (Brandon King) ने 28 बॉल पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली और फील्डिंग करते हुए एक गज़ब का कैच भी लपका।
ब्रैंडन किंग का ये कैच साउथ अफ्रीका की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। विंडीज के लिए ये ओवर शमर जोसेफ कर रहे थे। उन्होंने गेराल्ड कोएत्जी को एक लो फुल टॉस बॉल डिलीवर किया था जिसका कोएत्जी फायदा नहीं उठा पाए। ये बॉल मिस टाइम हुआ और एक्स्ट्रा कवर की तरफ चला गया।
ये भी पढ़ें: 'ऑरेंज कैप से IPL नहीं जीतते', Ambati Rayudu ने फिर लिया विराट पंगा
That's exactly how Brandon King must've seen himself in the mirror.
— FanCode (@FanCode) May 27, 2024
.
.#WIvSA #FanCode pic.twitter.com/wL4H5iqDuG