IPL 2025 पर बड़ा फैसला लेते हुए टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान(India-Pakistan) के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच यह फैसला लिया गया है। IPL चेयरमैन अरुण धूमल(Arun Dhumal) ने कहा है कि फिलहाल हालात को देखते हुए मैच कराना सही नहीं लगता। आने वाले दिनों में स्थिति को देखते हुए बाकी सीज़न पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
IPL 2025 में रोमांच अपने चरम पर था, लेकिन अब टूर्नामेंट पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया है। शुक्रवार को IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी वजह कोई क्रिकेटिंग मामला नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव गहरा गया है और इसी माहौल को देखते हुए BCCI ने यह फैसला लिया है। IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने CNN-News18 से बातचीत में कहा,"फिलहाल जैसी स्थिति है, उसमें टूर्नामेंट को जारी रखना उचित नहीं लग रहा था। इसलिए फैसला लिया गया कि हम एक हफ्ते का ब्रेक लें और फिर हालात का आकलन करके आगे की रणनीति तय करें।"