शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करी
24 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने घोषणा कर दी है कि वर्ल्ड टी- 20 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। शेन वॉटसन टेस्ट क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं। आस्ट्रेलिया की वनडे
24 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने घोषणा कर दी है कि वर्ल्ड टी- 20 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। शेन वॉटसन टेस्ट क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं। आस्ट्रेलिया की वनडे टीम से शेन वॉटसन काफी दिनों से बाहर चल रहे थे।
शेन वॉटसन ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि यह मेरे लिए सबसे अच्छा समय है कि मैं इंटरनेशनल किकेट को अलविदा कह दूं। शेन वॉटसन ने कहा कि ये मेंरे लिए सबसे उचित समय है, अगले 2 मैच वर्ल्ड टी- 20 में काफी महत्वपूर्ण है और अपने टीम के साथ मैं आगे के मैच जीतने की भरपूर कोशिश करूंगा।
Trending
अपने रिटायरमेंट को लेकर वॉटसन ने कहा कि “ मेरे लिए वापस ऑस्ट्रेलिया टीम में वापस आना काफी अच्छा अनुभव रहा है, मैं अपने खेल का काफी आनंद ले रहा हूं। युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर खेलना काफी अच्छा रहा है। इस ऑस्ट्रेलियन टीम में रहकर खेलना मेरे लिए काफी अलग अनुभव है , मेरे साथ के खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है जिससे इस टीम के साथ जुड़े रहना बिल्कुल ही अलग तरह का अनुभव है।“
गौरतलब है कि शेन वॉटसन ने 59 टेस्ट मैच खेलकर अपने करियर में कुल 3731 रन बनाए और कुल 75 विकेट अपने नाम किए हैं और साथ ही वनडे में वॉटसन के नाम 190 वनडे में 5757 रन के साथ 168 विकेट चटकाए हैं। टी- 20 में शेन वॉटसन के नाम 56 मैच में 1400 रन हैं और 46 विकेट अपने करियर में अबतक चटका चुके हैं।