Advertisement

VIDEO: जेक फ्रेजर मैकगर्क बने DC के लिए सिरदर्द, BBL में फिर से हुए फ्लॉप

आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर मैकगर्क दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही उनका फॉर्म डीसी फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Advertisement
VIDEO: जेक फ्रेजर मैकगर्क बने DC के लिए सिरदर्द, BBL में फिर से हुए फ्लॉप
VIDEO: जेक फ्रेजर मैकगर्क बने DC के लिए सिरदर्द, BBL में फिर से हुए फ्लॉप (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 02, 2025 • 03:14 PM

ऑस्ट्रेलिया के युवा आतिशी बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल 2024 के दौरान बहुत से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल सीजन में 9 पारियों में चार अर्द्धशतकों के साथ 330 रन बनाए और 234.04 के शानदार स्ट्राइक-रेट से अपनी टीम को कई बार तूफानी स्टार्ट दिए लेकिन फिलहाल मैकगर्क ही दिल्ली के लिए सिरदर्द बन गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 02, 2025 • 03:14 PM

दरअसल, इस समय मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बिग बैश लीग खेल रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनका बल्ला उनसे रूठा हुआ है।इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने अब तक बिग बैश में पांच पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं और मेलबर्न रेनेगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच सीजन के 20वें मैच में भी वो तीन गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने।

Trending

मैच के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ही मैकगर्क ने अपना विकेट गंवा दिया। ये ब्रेंडन डॉगेट की एक शानदार डिलीवरी थी जिसने मैकगर्क को पूरी तरह से चौका दिया। एक अच्छी लेंथ की गेंद, ऑफ के आसपास और पिचिंग के बाद दूर चली गई। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बस एक टेंटेटिव पोक किया और गेंद बाहरी किनारे पर जाकर लगी जिसे विकेटकीपर ओली पोप ने आसानी से स्टंप के पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद मैकगर्क को निराश होकर पवेलियन जाना पड़ा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मैकगर्क का ये खराब फॉर्म उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खतरे के संकेत हैं। डीसी ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया और उन्हें 9 करोड़ में खरीदा और उम्मीद है कि आने वाले सीजन में वो उनकी योजनाओं का एक बड़ा हिस्सा होंगे लेकिन अगर ऐसे ही वो फ्लॉप रहे तो ये देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें शुरुआती मैचों में इस्तेमाल करती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement