Brendan doggett
ऑस्ट्रेलिया को झटका, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जोश हेजलवुड, इन 2 गेंदबाजों को मिली जगह
India vs Australia 2nd Test Team: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) साइड स्ट्रेन के कारण भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। साथ ही उसके आगे के मुकाबले में भी उनके खेलने को लेकर संशय है। हेजलवुड के कवर के तौर पर दो अनकैप्ड गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है। सीन एबॉट (Sean Abbott) और ब्रेंडन डॉगेट (Brendan Doggett) को दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली है, बता दें कि ये डे-नाइट टेस्ट होगा।
हालांकि हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं, क्योंकि वह पहले से ही टीम का हिस्सा हैं। बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेला था। इस मैदान पर 2022 में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे, जिसमें 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। बोलैंड भारत के खिलाफ कैनबरा के मनुका ओवल में 30 नवंबर से होने वाले दो दिवसीय डे-नाइट मैच में प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम का हिस्सा भी हैं।
Related Cricket News on Brendan doggett
-
खतरनाक बाउंसर ने उड़ाया हेल्मेट का रंग, देखकर घबराया बल्लेबाज़; देखें VIDEO
बिग बैश लीग में एक बाउंसर गेंद बल्लेबाज़ के हेल्मेट से टकराई जिसके बाद हेल्मेट का रंग उड़ा हुआ नज़र आया। ...