वेस्टइडीज टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम घटका, WTC Final के बाद ये खिलाड़ी हुए 3 मैच से (Image Source: AFP)
West India vs Australia Test 2025: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में बदलाव का है। चोट के कारण बाहर हुए ब्रेंडन डोगेट (Brendan Doggett) की जगह सीन एबॉट (Sean Abbott) को टीम में शामिल किया गया है।
बता दें की डोगेट को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। कुल्हे में लगी चोट के चलते वह वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे।
31 साल के अनकैप्ड डोगेट को पिछले सत्र में शेफील्ड शील्ड फाइनल के इतिहास में बेस्ट प्रदर्शन (11-140) करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टीम में भी शामिल किया जाना तय था। डोगेट को भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी टीम में जगह मिली थी, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला।