Advertisement
Advertisement
Advertisement

वनडे में जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने ब्रेंडन टेलर

जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर ने ऑकलैंड में भारत के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक 138 रन बनाकर टेलर ने एक ऐसे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया

Advertisement
Brendan Taylor against India
Brendan Taylor against India ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 14, 2015 • 04:21 AM

14 मार्च,ऑकलैंड(Cricketnmore) भारत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे जिम्बाब्वे के कार्यवाहक कप्तान ब्रेंडन टेलर ने बेहतरीन शतक जड़कर इस मैच को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। टेलर ने 138 रन की पारी खेली और जाते-जाते कई नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर गए।  ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे के तरफ से अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 14, 2015 • 04:21 AM

जरूर पढ़े⇒ ब्रेंडन टेलर ने लिया संन्यास का फैसला 

Trending


 

ब्रेंडन टेलर ने यह कारनामा 167वें मैच में किया। टेलर ने अबतक अपने वनडे करियर में 8 शतक लगाएं हैं जिससे उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट के महान बल्लेबाज एंडी फ्लावर को भी पीछे छोड़ दिया। एंडी फ्लावर ने वनडे करियर में 4 शतक लगाए थे। वैसे जिम्बाब्वे के तरफ से दूसरे नंबर पर एलिस्टेयर कैम्पबेल हैं जिन्होंने 7 शतक जड़े हैं। इसके बाद ग्रांट फ्लावर का नाम आता हैं जिन्होंने 6 शतक लगाए।

गौरतलब है कि ब्रेंडन टेलर आज ऑकलैंड में अपना अंतिम वनडे मैच खेल रहे हैं। इसके साथ– साथ ब्रेंडन टेलर ने भारत के खिलाफ पहला शतक भी लगाया। जिम्बाब्वे के तरफ से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनानें के मामले में ब्रेडन टेलर तीसरे नंबर पर पहुंच गए।

इसके अलावा अपना शतक पूरा करते ही टेलर वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ भी शतक बनाया था। टेलर ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 110 गेंदों पर 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 138 रन बनाए और इस वर्ल्ड कप मे अपने 400 रन पूरे कर लिए। वह एक वर्ल्ड कप में 400 रन बनाने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी हैं।   

 

ब्रेंडन टेलर ने 167 वनडे मैच में 5233 रन बनाए तो पहले नंबर पर एंडी फ्लावर हैं जिन्होंने 213 वनडे में 6786 रन बनाएं हैं तो दूसरे नंबर पर ग्रांट फ्लावर काबिज हैं जिन्होंने 221 वनडे में 6571 रन बनाएं हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement