Advertisement
Advertisement
Advertisement

2015 वर्ल्ड कप में संन्यास लेने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज ने की इंटरनेशनल क्रिकेट मे वापसी

15 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में दोबारा वापसी की है। काउंटी टीम नॉटिघमशायर से अलग होने के बाद टेलर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ नया करार

Advertisement
ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम
ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 15, 2017 • 02:09 PM

15 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में दोबारा वापसी की है। काउंटी टीम नॉटिघमशायर से अलग होने के बाद टेलर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ नया करार किया है औऱ अब वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 15, 2017 • 02:09 PM

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक आधिकारिक बयान जारी कर टेलर की नेशनल टीम में वापसी की घोषणा की है।

Trending

टेलर अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ वह नीदरलैंड्स, पाकिस्तान ए, आईसीसी वर्ल्ड क्वालिफायर और साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम का हिस्सा रहेंगे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की मेजबानी हुई 2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के आखिरी मैच के बाद ब्रेंडन टेलर ने सबको चौंकाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। उन्होंने ये फैसला आर्थिक कारणों के चलते किया था। 

भारत के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में 110 गेंदों में 15 चौकों और  5 छक्कों की मदद से 138 रन की पारी खेली थी। हालांकि भारत ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीता था। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

टेलर ने अब तक जिम्बाब्वे के लिए कुल 23 टेस्ट, 167 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 1493 रन, वनडे इंटरनेशनल में 5258 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 594 रन बनाए हैं। हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली जिम्बाब्वे की टीम को ब्रेंडन टेलर की वापसी से मजबूती मिलेगी। 

Advertisement

TAGS
Advertisement