15 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में दोबारा वापसी की है। काउंटी टीम नॉटिघमशायर से अलग होने के बाद टेलर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ नया करार किया है औऱ अब वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक आधिकारिक बयान जारी कर टेलर की नेशनल टीम में वापसी की घोषणा की है।
टेलर अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ वह नीदरलैंड्स, पाकिस्तान ए, आईसीसी वर्ल्ड क्वालिफायर और साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम का हिस्सा रहेंगे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
@ZimCricketv is pleased to announce we have formally contracted @BrendanTaylor86 to play cricket in and for Zimbabwe #WelcomeBack pic.twitter.com/a6yRdGGnYh
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 14, 2017