ब्रेंडन मैक्कुलम ने न्यूजीलैंड टीम को बनाया सबका चहेता
8 फरवरी 2016 (CRICKETNMORE)। 8 फरवरी को हेमिल्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का अंतिम वनडे मैच खेला। अपने आखरी वनडे मैच में भी मैक्कुलम ने बेहद ही खास
8 फरवरी 2016 (CRICKETNMORE)। 8 फरवरी को हेमिल्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का अंतिम वनडे मैच खेला। अपने आखरी वनडे मैच में भी मैक्कुलम ने बेहद ही खास अंदाज में केवल 27 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान मैक्कुलम ने 3 छक्के जड़े । ऐसा करते ही मैक्कुलम वनडे क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 200 से या 200 से ज्यादा छक्के वनडे क्रिकेट में जड़ें हों। 200 से ज्यादा छक्का जमाने के मामले में यह कीवी बल्लेबाज चौथे नंबर पर पहुंच गया।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने अबतक 398 वनडे मैचों में कुल 351 छक्के जमाए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज रहे सनथ जयसुर्या हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान 445 मैच खेलकर 270 छक्के जमाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिनके नाम 269 वनडे मैचों में अबतक 238 छक्के अपने बल्लेबाजी के दौरान लगा चुके हैं। इसके अलावा इस दिग्गज कीवी बल्लेबाज ने अपने करियर के दौरान गजब का खेल दिखाकर कई हैरत भरे रिकॉर्ड को समेटा है।
Trending
# वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के तरफ से सर्वाधिक वनडे रन बनानें वाले तीसरे बल्लेबाज हैं ब्रेंडन मैक्कुलम । मैक्कुलम के नाम वनडे करियर में 6083 रन हैं तो न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले स्टीफन फ्लेमिंग हैं जिनके नाम 8007 रन है तो दूसरे नंबर पर नाथन एस्टल हैं जिन्होंने 7090 रन बनाए हैं ।
# इसके अलावा मैक्कुलम न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक वनडे मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। मैक्कुलम ने वनडे में 260 मैच खेले हैं तो इस मामले में केवल स्टीफन फ्लेमिंग (279) और डेनियल वेटोरी (291) वनडे मैच खेले हैं।
# वनडे में न्यूजीलैंड के लिए कप्तानी करते हुए मैक्कुलम ने कमाल का कारनामा कर दिखाया है। ब्रेंडन मैक्कुलम वनडे में न्यूजीलैंड के सबसे सफलतम कप्तान हैं। ब्रेंडन मैक्कुमल ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 62 मैच में कप्तानी करते हुए 36 मैच में न्यूजीलैंड को जीत दिलाई तो 32 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। मैक्कुलम की ही कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम पहली बार वर्ल्ड कप 2015 में पहली बार फाइनल में पहुंचा था।
# बल्लेबाजी के साथ मैक्कुलम ने अपनी फील्डिंग से भी कमाल किया है। अपने फील्डिंग के दौरान मैक्कुलम ने 277 बार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। जिसमें उन्होंने 242 बार बल्लेबाजों को अपने विकेटकीपिंग के जरिए पवेलियन भेजा है तो वहीं 35 दफा बल्लेबाजों को अपने फील्डिंग का बेजोड़ नमूना पेश कर पेवलियन चलता किया है। वनडे में इस मामले में मैक्कुमल वर्ल्ड के चौथे स्रर्वाधिक बार बल्लेबाजों को पवेलियन पहुचंने वाले फील्डर हैं तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए नंबर वन पर काबिज हैं। मैक्कुलम के अलावा जो न्यूजीलैंड के लिए अपनी फील्डिंग से कमाल करते हुए सर्वाधिक बल्लेबाजों को आउट करवाया हैं वो हैं एडम परोरे जिनके नाम 141 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाने का सौभाग्य प्राप्त किया है।
# वनडे करियर के दौरान मैक्कुलम ने 9 अलग - अलग बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी करी है। इसके अलावा मैक्कुलम दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे औऱ टेस्ट में 9 अलग- अलग बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करी है।
# ब्रेडन मैक्कुलम दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में 100 छक्के और वनडे में 200 छक्के लगाने का कारनामा किया हुआ है।
विशाल भगत (Cricketnmore)