Advertisement

ब्रेंडन मैकुलम ने जड़ी वर्ल्ड कप की सबसे तेज हाफ सेंचुरी

वर्ल्ड कप 2007 में न्यूजीलैंड और कनाडा के बीच सेंट लूसिया में हुए मैच में वैसे तो किसी की दिलचस्पी नहीं थी पर मैच में जो कुछ भी घटा उससे 22 मार्च 2007 का दिन वर्ल्ड कप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 28, 2015 • 05:05 AM
Brendon McCullum Smashes Fastest World Cup Fifity
Brendon McCullum Smashes Fastest World Cup Fifity ()
Advertisement

वर्ल्ड कप 2007 में न्यूजीलैंड और कनाडा के बीच सेंट लूसिया में हुए मैच में वैसे तो किसी की दिलचस्पी नहीं थी पर मैच में जो कुछ भी घटा उससे 22 मार्च 2007 का दिन वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया गया। इस मैच में कनाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

पहले तो न्यूजीलैंड के ओपनर लू विंसेंट ने शतक जड़कर मैच को एक तरफा कर दिया जिससे मैच बेहद ही निरस बनता जा रहा था। लू विसेंट 101 रन बनानें के बाद जब आउट होकर पवेलियन की राह पकड़े तब तक न्यूजीलैंड का स्कोर 43 ओवर्स में 5 विकेट पर 278 रन था। इस स्कोर तक पहुंचने के लिए लू विसेंट के अलावा कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 66 और पीटर फुल्टन ने 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। 

Trending


इसी स्कोर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर पहुंचे ब्रेंडन मैकुलम। मैकुलम ने जैकब ओरम के साथ पारी को समान्य रूप से आगे बढ़ाया और न्यूजीलैंड के स्कोर को वर्ल्ड कप में बनाएं गए उनके पिछले 331 रन के स्कोर से आगे ले गए। इस समय तक मैकुलम 3 गगनचुंबी छक्कों और 1 चौके की मदद से केवल 17 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे।

न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में ब्रेंडन मैकुलम ने अपने बल्ले से असली कोहराम मचाया और वर्ल्ड कप में मार्क बाउचर के द्वारा सबसे तेजी से हाफ सेंचुरी बनानें के रिकॉर्ड को तोड़कर इस मैच को यादगार बना दिया। आखरी ओवर के पहले तीन गेंद पर मैकुलम ने 6, 2 और 6 जड़कर बाउचर के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया था । मैकुलम 20 गेंद पर ब्रेंडन मैकुलम ने वर्ल्ड कप में सबसे तेजी से हाफ सेंचुरी बनानें का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए थे। 

मैकुलम ने 21 गेंद पर 52 रन की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करी जिससे अंतिम समय में न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 363 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। शेन बॉन्ड और जेम्स फ्रेंकलिन के बिना उतरी न्यूजीलैंड की गेंदबाजी अटैक पर कनाडा के ओपनर कप्तान बल्लेबाज जॉन डेविसन ने भरपूर फायदा उठाया और सिर्फ 23 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली और वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरे सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए । 31 गेंद पर 52 रन बनानें के बाद डेविसन आउट हुए । 37.5 ओवर्स तक कनाडा ने 4 विकेट पर 201 रन बना लिए।

इसके बाद कनाडा की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई जिसके चलते 49.2 ओवर में पूरी टीम 249 रन बनाकर आउट हो गई।

न्यूजीलैंड ने मैच को 114 रन से लिया। न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम औऱ जॉन डेविसन ने वर्ल्ड कप के इतिहास के रिकॉर्डों की परंपरा को बनाए रखा। ब्रेंडन मैकुलम इस समय अपने ही टीम के रोस टेलर के साथ वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से 19 गेंद पर हाफ सेंचुरी बनानें वाले बल्लेबाज हैं।

साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर ने 2007 वर्ल्ड कप में ही नीदरलैंड के खिलाफ 21 गेंद पर हाफ सेंचुरी बनाकर वर्ल्ड कप में सबसे तेजी हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिसे अंत में मैकुलम ने तोड़ दिया। 

विशाल भगत/CRICKETNMORE
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS