कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का कहना है कि टीम की सफलता के पीछे कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) की कोचिंग शैली का हाथ है। केकेआर को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में लगातार दूसरी जीत मिली है। कोलकाता की टीम ने गुरूवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था।
मोर्गन ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, "लंबे समय बाद हमने इस तरह का प्रदर्शन किया। मैकुलम दो सीजन से है और अब हम उनके स्टाइल से खेलने लगे हैं। मुंबई जैसी मजबूत टीम को रोकना और लक्ष्य हासिल करने से हमें आत्मविश्वास मिला है। हमने वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में फिट करने की कोशिश की और जिस तरह वह स्कोर कर रहे हैं वो देखना काफी अच्छा है।"
मोर्गन ने कहा कि जब मई में कोरोना के कारण टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था तो कोच मैकुलम ने गेम प्लान को बदलने के बारे में बात की थी।