वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच व्यापक आक्रोश के बीच रद्द कर दिया गया है। इस मैच के रद्द होने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने भी अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि ये स्थिति दोनों टीमों के लिए कठिन है लेकिन मैं दोनों ही देशों से प्यार करता हूं।
इससे पहले स्पिनर हरभजन सिंह, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, सुरेश रैना और ऑलराउंडर यूसुफ पठान जैसे कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद आयोजकों को आखिरकार ये मैच रद्द करना पड़ा। ये फैसला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बाद आया है। इस घटना ने भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही नाज़ुक संबंधों को और बिगाड़ दिया।
ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, ली ने कहा, "ये एक कठिन सवाल है। लेकिन मैं यही कहूंगा कि मुझे भारत से प्यार है, मुझे पाकिस्तान से प्यार है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि वो एक ऐसे विवेक पर पहुंचेंगे जहां वो खुद की कद्र कर सकें। लेकिन सबसे ज़रूरी बात ये है कि हम यहां एक टूर्नामेंट के लिए हैं। तो ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बनाम साउथ अफ्रीका। हम सब समावेशी हैं। तो कल रात जो हुआ, वही हुआ। हमने इसके लिए ज़ोर लगाया।"