Brett Lee (Brett Lee, Image Credit: BCCI)
आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितबंर से होने वाली है और ऐसे में ना सिर्फ खिलाड़ी अपने तैयारियों में व्यस्त है बल्कि वर्ल्ड के सभी दिग्गज क्रिकेटरों की नजर भी इस लोकप्रिय टी-20 लीग पर है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इस साल के आईपीएल चैंपियन को लेकर भविष्यवाणी कर दी। ली ने कहा कि इस साल के आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी।
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से फैंस के साथ सवाल-जवाब के दौरान एक फैन ने उनसे ये पूछा कि इस बार कौन सी टीम आईपीएल चैंपियन बन सकती है? इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की, "यह बताना कठिन है लेकिन मैं चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जाना पसदं करूंगा।"